बरकट्ठा में एक वर्ष में काफी तेजी से बढ़ा ड्रग्स कारोबार. ग्रामीणों ने किया कार्रवाई की मांग
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में ड्रग्स का अवैध कारोबार पिछले एक वर्ष में काफी तेजी से फैलता जा रहा है। जिससे आम आवाम में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की यह गतिविधि पूरे इलाके में लगातार बढ़ती जा रही है। इसका सबसे अधिक असर क्षेत्र के युवाओं पर पड़ रहा है। कई इलाकों में शाम होते ही संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। जिसके कारण माहौल अशांत बना रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक इस पूरे कारोबार में एक जनप्रतिनिधि के करीबी रिश्तेदार का संरक्षण प्राप्त होने की चर्चा है। जिसके कारण आरोपी कारोबारी युवक पर प्रशासनिक कार्रवाई बार-बार टल जाती है। इस अवैध कमाई से कारोबारी काफी महंगी महंगी गाड़ी और मकान तक खड़ा कर लिया है। जबकि पुलिस अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो नशे की समस्या बरकट्ठा में और गंभीर रूप ले सकती है। लोगों ने ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने और इस अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

