महिला आरोग्य समिति की मासिक बैठक आयोजित, आयुष्मान कार्ड कैम्प और गर्भवती माताओं की 4 ANC जांच पर विशेष चर्चा
जामताड़ा समीम अंसारी
गुमला (झारखंड): वार्ड संख्या 09 स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, इस्लामपुर परिसर में महिला आरोग्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहिया सय्यदा खातून ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण, विशेष कैम्प आयोजन और गर्भवती माताओं की 4 ANC जांच को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि गुमला जिले में कुल राशन कार्डधारियों में से लगभग 58 प्रतिशत लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है, जबकि शेष पात्र लाभुकों को अभी योजना से जोड़ा जाना है। जिले में लगभग 5 लाख लाभुकों को योजना से आच्छादित किया जा चुका है, जबकि लक्ष्य 100 प्रतिशत पात्र लाभुकों को योजना से जोड़ने का है। इसे लेकर वार्ड स्तर पर विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जो सभी वार्डों के राशन डीलरों के पास लगाए जाएंगे।
सहिया सय्यदा खातून ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध है। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं और परिवारों को इस योजना से जोड़ने की अपील की।
बैठक में यह भी तय किया गया कि महिला आरोग्य समिति की सदस्याएं घर-घर जाकर पात्र लाभुकों को कैम्प की जानकारी देंगी और लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगी।
इसके साथ ही गर्भवती माताओं की चार ANC (एएनसी) जांच को लेकर विशेष चर्चा की गई। बताया गया कि जिन गर्भवती महिलाओं को कोई समस्या है, उनके लिए प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को सदर अस्पताल, गुमला में जांच कराना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में वार्ड की साफ-सफाई, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने, तथा महिला आरोग्य समिति को और मजबूत बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक का समापन सहिया संजीदा खातून द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों में नगमा निगार, कायनात आरजू, शाहिना खातून, शबाना खातून, अनवरी परवीन, इस्मत परवीन, तनुजा खातून, राधा देवी, सीमा दास प्रवीण, गुलफ्शा खातून, शमीम परवीन, शहनाज परवीन, अनुराधा देवी, जरीना खातून, हमीदा खातून, माजदा खातून, इशरत परवीन, बेरुनिका बड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

