डॉ सूरज प्रजापति के घर से 30000 हजार रुपया उड़ा ले गए चोर
झारखंड न्यूज़ 24
किस्को
अरमान अली
किस्को प्रखंड अंतर्गत नारी नावाडीह गांव नवाबारी मोहल्ला में डॉ सूरज प्रजापति के घर से चोरी की घटना घटी है। पिछले 27 वर्षों से रह रहे डॉ सूरज प्रजापति के साथ ऐसा दूसरी बार घटना हुआ है। डॉ सूरज ने हर रोज की तरह आज करीब 4 बजे भोर में वार्किंग के लिए असरफ पान दुकान से होते हुए किस्को नदी के ओर जाते हैं। इसी मौका का फायदा उठा कर ताक में बैठे चोरों ने दीवाल फांद कर दरवाजे तोड़ बैग में रखे 100, 500, 200, 50 के नोट 30000 रूपये चुरा लिए और भाग गए जब वर्किंग से लौटे और घर में प्रवेश किया डॉ सूरज तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
उन्होंने पाया कि बिस्तर बिछौना सब बिखरा पड़ा है वही बैग का चैन खुला हुआ हैं सारा सामान बिखरा हुआ है। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत की सलाह दी गई। इसके बाद डॉ सूरज ने तुरंत किस्को थाना में लिखित शिकायत की और जल्द कार्यवाही की मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने आश्वाशन दिया है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

