Ad image

गति सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर उड़सू में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

गति सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर उड़सू में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

उड़सू के ग्रामीणों ने हाई स्पीड व कोयले,प्लाई ऐश से बढ़ती प्रदूषण को लेकर सड़क किया जाम

झारखण्ड न्यूज24
टंडवा/चतरा
कुन्दन पासवान

टंडवा थाना क्षेत्र के उड़सू के ग्रामीणों ने भारी वाहनों के तेज रफ्तार के खिलाफ सोमवार को सुबह सात बजे से सड़क पर उतर आए,दर्जनों महिलाओं पुरुषों ने कोल और प्लाई ऐश हाइवा वाहनों को रोक कर विरोध करने लगे,जम कर नारे बाजी की। जिससे कोयला और प्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग ढुलाई करीब आठ घंटों तक ठप हो गया। वहीं सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गया। उड़सू निवासी अजय पासवान,जयराम उरांव,दिनेश पासवान,कुंदन पासवान,अमर यादव,विक्की पासवान ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया। बताया गया की तेज रफ्तार की गति सीमा कम किया जाय,हाई स्पीड होने से कोयले संडको पर गिर जाने से काफ़ी गन्दगी के साथ प्रदूषण की बौछार उड़ने लगती है जिसका सड़कों में झाड़ू लगाने के बावजूद भी कोयला के प्रदूषण से निजात नहीं मिल पा रहा है।

- Advertisement -

और प्लाई ऐश ढुलाई करने के दौरा मुख्य सड़को पर उड़सू मोड के पास कोयला और प्लाई ऐश गिरा दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग किया गया,वही दूसरी और चट्टीबारियतु तथा पांडू कोल माइंस और एनटीपीसी से राख़ ढुलाई उड़सू मोड़ से टंडवा शहीद चौक होने से साफ सफाई नहीं होने से प्रदूषित हो गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संदर्भ में प्रशासन को अवगत कराया गया की इससे सड़को पर प्रदूषण और सुक्ष्म कण,धूल,चुंदरु ।मोड़ व इर्दगिर्द गड़े से दुर्घटनाएं होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानीयों की सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर इसका सीधा असर गांव के घरो में पहुंचने से बच्चे परेशान हो रहे,सभी का खांसी शर्दी बढ़ गया है। इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे है। उड़सू मोड से शहीद चौक तक ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़को पर झाड़ू लगाकार साफ सफाई करवाने और पानी छिड़कने की मांग रखी है। वहीं ग्रामीणों को इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने संज्ञान लेकर आश्वस्त किया है की दस दिसंबर 12 बजे को थाना परिसर में कोयला और फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक करके उपरोक्त समस्याओं को दूर करने की आश्वस्त किया। तत्पश्चात कोल वाहनों के जाम से मुक्त किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *