Ad image

बेरमो अनुमंडल में बिजली की समस्या को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी से मिले झारखंड आंदोलनकारी नेता इफ्तिखार महमूद

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बेरमो अनुमंडल में बिजली की समस्या को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी से मिले झारखंड आंदोलनकारी नेता इफ्तिखार महमूद

 

झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया

- Advertisement -

 

डीवीसी बोकारो थर्मल द्वारा कथारा पावर सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण पिछले 12 दिनों से तेनुघाट ,साडम, गोमिया, तिलैया, कंजकीरो, फुसरो सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का भारी सामना करना पड़ रहा है। इलाके में जलापूर्ति और व्यवसाय गतिविधियां बाधित हो गई है।इन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के नेतृत्व में तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कनिष्क कुमार से मिलकर बिजली संकट का अभिलंब समाधान करने के हेतु स्मारपत्र दिया।
संवाददाताओं से बात करते हुए महमूद ने बतलाया कि 500 मेगावाट क्षमता वाली डीवीसी का बोकारो थर्मल यूनिट पिछले 10 दिनों से फुल लोड पर चल रहा है किंतु डीवीसी प्रबंधन द्वारा बिजली की भारी कटौती कर दी गई है। बिजली का नियमित आपूर्ति हेतु कथारा सब स्टेशन को 30 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है,वही 8 मेगावाट आपूर्ति किया जा रहा है। महमूद ने कहा कि डीवीसी द्वारा इलाका की हो रही उपेक्षा का आक्लन इसी से कर लिया जा सकता है कि 8 मेगावाट तक ही कथारा पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जा रही है। फलस्वरुप नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कुल मिलाकर 10 से 12 घंटा बिजली आपूर्ति बंद रहती है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का राजनीतिक नेतृत्व के प्रभावकारी न होने के कारण डीवीसी प्रबंधन इलाकावासियों का उपेक्षा कर रही है और क्षेत्र के विधायक और सांसद बिजली संकट की हालत में इलाका को छोड़ दिए हैं। श्री महमूद ने दिनांक 10 दिसंबर 25 तक बिजली संकट सामान्य नहीं होने पर जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा किया है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम गोमिया के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी तथा देवानंद प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *