पीएम इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य द्वार व सड़क का जेसीबी मशीन से ट्रेंच काटने को लेकर सीओ व थाना में किया शिकायत
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। कपका गांव स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य द्वार व सड़क का जेसीबी मशीन से ट्रेंच काटकर मार्ग अवरूद्ध करने का मामला सामने आया है। इस बाबत कपका निवासी निदेशक सतेन्द्र प्रसाद ने अंचल अधिकारी एवं बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। बताया है कि रविवार 7 दिसंबर की सुबह 10 बजे के करीब गांव के ही दर्जनों लोगों ने स्कूल पहुंच कर मुझे गाली गलौज और जान मारने की धमकी दी थी। आरोप लगाया है कि उन्हीं लोगों के द्वारा रात में जेसीबी मशीन स्कूल की चारदीवारी से सटाकर मुख्य द्वार होते हुए लगभग एक सौ फीट लंबा और पांच फीट गहरा बुनियाद काट दिया है। स्कूल के अंदर खड़ी बसें बाहर नही निकल पाई और सोमवार को विद्यालय बंद रखना पड़ा। जिससे सैकड़ों बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो गया।

