बीएम मेमोरियल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
बड़कागांव रितेश ठाकुर
बड़कागांव बी.एम. मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस के दिन भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार 8 दिसंबर को किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य कैलाश कुमार व संचालन उप प्राचार्या पूनम कुमारी ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर दसवीं के विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बैलून फोड़, बिस्किट दौड़, मेंढक दौड़ ,पूछ दौड़, काफी दौड़, बोतल दौड़, रस्सी कासा दौड़, बोरा दौड़ ,चम्मच दौड़, बिच्छू दौड़ ,कबड्डी ,सुई धागा, तीन पैर वाला दौड़ ,कुर्सी रेस एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल एवं पढ़ाई संबंधित सामग्री देखकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक संदीप कुशवाहा ने कहा कि बड़कागांव के बच्चों में काफी प्रतिभा है, बस उसे निखारने की आवश्यकता है।
बच्चों को सम्मानित करने से उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलता है। विद्यालय के प्राचार्य कैलाश कुमार एवं उप प्राचार्य पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल बनाना चाहते हैं, ताकि बच्चे अपना भविष्य खेल में भी बना सके। इसलिए हम बच्चों को हर तरीके से तैयार करते हैं। मौके पर बी.एम.मेमोरियल स्कूल के उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा, विद्यालय शिक्षा अध्यक्ष रंजीत कुमार, आनन्द कुमार पासवान, महेंद्र विश्वकर्मा ,मुकेश कुमार दास, ऋषभ अग्रवाल, कुलदीप कुमार रंजन ,एरिका टोप्पो, अंजली मिश्रा, गंगा भारती, मनीषा कुमारी, अफसाना परवीन ,सावित्री टुडू ,अन्नीदिता दास, रेखा कुमारी, शंकर महतो, विकास ठाकुर, सुभाष प्रसाद,आदित्य कुमार, ज्योति कुमारी, नीलम बेदिया, अभिषेक कश्यप, देवंती देवी, सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

