आसिफ रज़ा को नि:शुल्क कोचिंग देने का संकल्प, पंकज कुमार ने उठाई शिक्षा की जिम्मेदारी
रीड एंड अचीव क्लासेस के डायरेक्टर ने दिखाई मानवता, कहा – जब तक चाहें, मुफ्त पढ़ सकते हैं आसिफ
बरही
बरही प्रखंड के सलोन गांव निवासी आसिफ रज़ा को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल सामने आई है। रीड एंड अचीव क्लासेस के डायरेक्टर पंकज कुमार ने आसिफ रज़ा को नि:शुल्क कोचिंग शिक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आसिफ चाहें, वे उनके कोचिंग संस्थान में बिना किसी शुल्क के पढ़ाई कर सकते हैं। पंकज कुमार ने बताया कि आसिफ रज़ा की मार्मिक कहानी जब अख़बारों में प्रकाशित हुई, तो वह उन्हें अंदर तक झकझोर गई। इसी खबर पर संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आसिफ की मदद का भरोसा दिया है। ऐसे में समाज के अन्य लोगों और संस्थानों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी भी बच्चे और युवक के भविष्य को बदल सकती है, और आसिफ में आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है। इसी सोच के साथ उन्होंने यह निर्णय लिया कि आसिफ की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसके लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे।पंकज कुमार द्वारा उठाए गए इस मानवीय और प्रेरणादायक कदम की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। बसरिया पंचायत की मुखिया नीलम देवी, करियातपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, पूर्व मुखिया हरेंद्र गोप, समाजसेवी पूरन राम, सिकंदर कुमार, नागेश्वर रजक, मंटू पंडित, मोहन प्रजापति, मो. वसीम, अरविंद कुमार, कुंदन गुप्ता सहित अन्य लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया है।
