गोरहर गांव के तीन छात्र जेएसएससी सीजीएल में सफल. दो का एएसओ व एक श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी के रूप में हुआ चयन
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। गोरहर गांव में संचालित कैरियर प्वाइंट कोचिंग के तीन छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक बैजनाथ महतो ने दिया. बताया कि ग्राम गोरहर निवासी रामटहल महतो के पुत्र संतोष कुमार एवं सहदेव महतो के पुत्र प्रदीप कुमार (एएसओ) सहायक सचिवालय अधिकारी तथा गिरधारी महतो के पुत्र राजेश कुमार श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सफल हुए छात्र वर्ष 2023 से लंबित सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कोरोना लॉकडाउन के दौरान ये छात्र कैरियर प्वाइंट से जुड़े और लगातार मेहनत करते हुए जेएसएससी सीजीएल के साथ-साथ जेपीएससी की भी तैयारी जारी रखीं। जेपीएससी में संतोष कुमार इंटरव्यू तक पहुँचे परंतु अंतिम मेरिट में स्थान नहीं मिल सका था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर ओबीसी कोटा से सफलता अर्जित की।

