10 दिवसीय इस्पातांचल स्वदेशी मेला 27जनवरी से
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो : स्वदेशी जागरण मंच की एक अहम बैठक संघ कार्यालय, सेक्टर-2 में जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई I जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 27 जनवरी से 05 फरवरी तक मजदूर मैदान, सेक्टर-4 में 10 दिवसीय इस्पातांचल स्वदेशी मेला लगाने का निर्णय लिया गया I जिसकी तैयारी में कार्यकर्ता जोर शोर से लग गए हैं I इसके पूर्व अखिल भारतीय मेला प्रमुख शचीन्द्र कुमार बरियार के निवास पर एक वृहत्त बैठक हुई थी I जिसमें स्वदेशी मेला के मार्केटिंग के लिए एक टीम गठन की गई थी I टीम में दिलीप वर्मा, अजय कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद, नवीन सिन्हा एवं दीपक शर्मा की घोषणा राष्ट्रीय मेला प्रमुख शचीन्द्र कुमार बरियार एवं क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की गई I
टीम के सदस्यों को मेला के मार्केटिंग हेतु जोर शोर से लग जाने का निर्देश दिया गया I संघ कार्यालय में हुई बैठक में संजय श्रीवास्तव सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेवारी दी गई। वे सभी विद्यालयों से संपर्क कर मेला में प्रतियोगिता एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बच्चों को तैयार करेंगें I वहीं जयशंकर प्रसाद को पत्राचार की जिम्मा सौंपा गया I साथ ही 12 दिसंबर अमर शहीद बाबू गेनू सैद जी के शहादत दिवस पर स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी दिवस के रुप में मनाता आया हैं I स्वदेशी दिवस सुचारू रूप से मनाने हेतु एक टीम बनाई गई है। जिसमें नवीन सिन्हा, ददन प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव इसके सदस्य रहेंगे I अन्य कमिटी का गठन जल्द ही कर लिया जाएगा I बैठक में प्रांतीय संपर्क प्रमुख अजय चौधरी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ I बैठक में अजय चौधरी, प्रमोद कुमार सिन्हा, कुमार संजय, ददन प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव ,सुरेश सिन्हा सुजीत कुमार, संजय श्रीवास्तव ,अनंत शेखर, सुजीत श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें.

