जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में बरकट्ठा के छह छात्रों ने सफलता का परचम लहराया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल 2023 की परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के छह प्रतिभाशाली छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। परिणाम जारी होते ही सफल उम्मीदवारों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। ग्राम गयपहाड़ी निवासी विकास पंडित पिता चेतलाल पंडित को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का पद मिला है। इसी गांव के सदानंद कुमार पिता हीरालाल प्रसाद, संतोष कुमार पिता छटु महतो का चयन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में हुआ है। ग्राम सलैया निवासी रोहित कुमार पिता राजू प्रसाद को प्लानिंग असिस्टेंट। वहीं सीताराम प्रसाद पिता होरिल महतों को कनीय सचिवालय सहायक का पद प्राप्त हुआ है। ग्राम मानपुर निवासी मोनू कुमार पंडित पिता दशरथ पंडित को प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में सफलता मिली है। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र से इस बार कुल नौ लोगों ने जेएसएसस द्वारा आयोजित सीजीएल में सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

