Ad image

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति को मिला द्वितीय स्थान 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति को मिला द्वितीय स्थान 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित

सनराइज मसाला प्रतियोगिता में पंडाल सजावट और डांडिया कार्यक्रम पर रहा दबदबा

हजारीबाग के प्रतिष्ठित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने इस वर्ष एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। शहर के सबसे चर्चित पंडालों में शुमार यह महासमिति वर्ष 2025 में सनराइज मसाला द्वारा आयोजित विशेष प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान की विजेता बनी। प्रतियोगिता में पूजा पंडाल की आकर्षक रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और डांडिया आयोजन को मानकों के आधार पर परखा गया था, जिनमें महासमिति ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता घोषित होने पर समिति को 20,000 रु की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। अध्यक्ष प्रमोद यादव ने इस सम्मान को माता रानी का विशेष आशीर्वाद बताते हुए कहा कि पूजा-अर्चना की समाप्ति के बाद भी माता रानी का यह कृपा-प्रसाद महासमिति को निरंतर प्रेरित करता है। उन्होंने सनराइज मसाला, उसके डिस्ट्रीब्यूटर अरुण पाटनी,अश्विन जैन पाटनी और डांडिया संयोजक एवं महासचिव प्रमोद खंडेलवाल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण यह उपलब्धि संभव हुई। सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि यह सम्मान वर्ष 2026 की पूजा तैयारियों के लिए समिति को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करता है। उन्होंने पूरी सनराइज मसाला टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि महासमिति आने वाले वर्षों में भी इसी तरह उत्कृष्टता को बरकरार रखेगी। इस उपलब्धि से बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह शहर के सर्वश्रेष्ठ पंडालों में अपनी परंपरागत पहचान और गुणवत्ता को निरंतर मजबूत बनाए हुए है। यह जानकारी महासमिति के सहसंयोजक रितेश खण्डेलवाल ने दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *