नेतोसाई के ग्रामीणों के साथ मानवअधिकार दिवस मनाया गया
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर धीरोल पंचायत अंतर्गत नेतोसाई गांव में ग्रामीणों के साथ मानवाधिकार दिवस मनाया गया। डालसा के पी एल वी के द्वारा ग्रामीणों को इस दिवस को मनाए जाने का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोगों को जिन्हें इन सब बातों की जानकारी ही नहीं होती कि एक मानव का अधिकार क्या क्या है। और वो अधिकार वो कैसे पा सकते हैं और उनके अधिकारों को दिलाने में कौन अहम भूमिका निभाता है पूरा देश दिसंबर 1950 को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाता है इस दिवस को मनाए जाने के उद्वेश्य यही है के लोगों को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, जहां भी किसी व्यक्ति का अधिकारों का हनन होते हुए देखा जाता उसके रोकथाम के लिए एवं उसके अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक आयोग का भी गठन किया गया है जिसे राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग कहा जाता है, जो मानवाधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है।मानवाधिकार वो बुनियादी मानक है जो एक सम्मानजनक एवं पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक है।जो किसी भेदभाव के बिना सभी पर समान रूप से लागू होता है।मानवाधिकार सभी धर्म,जाति समुदाय से ऊपर उठ कर सभी को गरिमामय एवं सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार देता है।मौके पर ग्रामीणों के साथ डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल,छाकु माझी,मीरा मंडल,ज्योत्सना गोप,मकरो कर्मकार,सुमित कुमार गोप आदि मौजूद थे।

