गोमिया प्रखंड के तुलबुल आश्रम विद्यालय के निकट सड़क सुरक्षा अभियान, बीडीओ ने संभाला मोर्चा
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क पर तुलबुल आश्रम विद्यालय के निकट सड़क सुरक्षा के तहत विशेष हेलमेट जाँच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने किया। इस दौरान ललपनिया थाना एवं गोमिया थाना पुलिस की टीम भी मौजूद रही।
अभियान की आवश्यकता मंगलवार की उस दर्दनाक दुर्घटना के बाद महसूस की गई, जिसमें इसी मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के प्रमुख कारण हेलमेट नहीं पहनना, दो से अधिक सवारियों का होना, तथा तेज रफ्तार बाइक चलाना बताया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन जागरूकता और जांच अभियान चला सकता है, लेकिन अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर नागरिक की स्वयं की होती है।
अभियान के दौरान कई बाइक सवारों को रोकर हेलमेट जांच, ट्रिपल राइडिंग पर रोक, तथा सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी गई। अधिकारियों ने अपील की कि लोग नियमों का पालन करें ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

