कड़ाके की ठंड में राहत व्यवस्था पर उपायुक्त सख्त
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो जिले में बढ़ती ठंड के बीच राहत व्यवस्था को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा सक्रिय मोड में दिखे। बुधवार देर रात उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर अलाव नहीं जलते पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा चास सीओ से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बीएसएल नगर प्रशासन को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक–चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को ठंड से राहत मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय दौरा कर अलाव व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करें और जहां कमी हो, तुरंत व्यवस्था दुरुस्त कराएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और आम लोगों को ठंड से राहत उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है

