गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में धान अधिप्राप्ति को लेकर विशेष बैठक, पैक्स को कई निर्देश दिए गए
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी का अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें अंचल अधिकारी गोमिया प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोमिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोमिया उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आजीविका कृषि सखी को धान अधिप्राप्ति फार्म उपलब्ध कराया गया कृषि सखी दीदी को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आदेश दिया आप लोग अगले मंगलवार तक जाकर डोर टू डोर कंपन करके अपने किसानों का अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति निबंधन करवाने का काम करें ।किसान सखी और किसान मित्र का काम है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाएं। वर्तमान समय में बिचौलियों 1400 से ₹1500 रूपए में धान की खरीदारी कर ले रहे हैं। जिससे किसान को प्रति कुंतल 800 से ₹1000 रुपए का नुकसान हो रहा है ।अंचलाधिकारी ने बताया कि किसान से निम्न दस्तावेज लेना है जैसे जमीन का रसीद, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक का छाया प्रति और एक रंगीन फोटो लेना है ।फॉर्म को अधूरा नहीं भरना है । किसान जिस खेत में खेती कर रहा है धान लगाया है उसी खेत का खाता नंबर प्लॉट नंबर भरे ।
गोमिया प्रखंड के दो पैक्स में धान क्रय केंद्र खुलने की सूचना प्राप्त है। जिसमें तिलैया पैक्स और बारी डारी पैक्स है ।जहां 15 तारीख से धान खरीदारी शुरू कर ली जाएगी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधन बबलू सिंह ने बताया कि धान अधिप्राप्ति निबंधन के साथ किसान क्रेडिट कार्ड का भी आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। इस बार किसानों को एक बार में ही पैसा मिलने की बात हो रही है। सरकार अभी किसानों को 2450 रुपए प्रति कुंटल धान की खरीदारी कर रही है।

