हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की टीम ने एनसीबी विभाग के झारखण्ड जोनल हेड राणा प्रताप यादव से की मुलाकात
हजारीबाग
हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की टीम ने एनसीबी विभाग के झारखण्ड जोनल हेड राणा प्रताप यादव से मुलाकात की और राज्य स्तर और जिले स्तर पर नशा के रोकथाम हेतु चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान, ट्रस्ट ने नशा मुक्त बनाने के लिए अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी और एनसीबी विभाग के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।
*एनसीबी विभाग के झारखण्ड जोनल हेड राणा प्रताप यादव ने दी सहयोग की आश्वासन*
एनसीबी विभाग के झारखण्ड जोनल हेड राणा प्रताप यादव ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और नशा के रोकथाम में सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एनसीबी विभाग राज्य स्तर और जिले स्तर पर नशा के रोकथाम के लिए काम कर रहा है और ट्रस्ट के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।
*ट्रस्ट ने एनसीबी विभाग को दिया लिखित आवेदन*
ट्रस्ट ने एनसीबी विभाग को लिखित आवेदन दिया है जिसमें नशा के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि राज्य स्तर और जिले स्तर पर नशा के रोकथाम के लिए एक समन्वित अभियान चलाया जाए और एनसीबी विभाग ट्रस्ट के साथ मिलकर काम करे।
*नशा के रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाने की योजना*
इस मुलाकात का परिणाम यह हुआ कि एनसीबी विभाग ने ट्रस्ट के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है और नशा के रोकथाम के लिए एक संयुक्त अभियान चलाने की योजना बनाई है। यह अभियान राज्य स्तर और जिले स्तर पर चलाया जाएगा और इसमें एनसीबी विभाग, ट्रस्ट और अन्य संबंधित विभागों की भागीदारी होगी।

