फेडरल बैंक ने खालसा नेशनल स्कूल को वाटर डिस्पेंसर भेंट किया, बच्चों के स्वास्थ्य व सुविधा को मिलेगा लाभ
हजारीबाग
सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत फेडरल बैंक ने आज खालसा नेशनल स्कूल के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल परिसर में अत्याधुनिक वाटर डिस्पेंसर उपहार में दिया। बैंक की यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और दैनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। स्कूल में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधियों ने वाटर डिस्पेंसर का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फेडरल बैंक समय समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक विकास से जुड़े कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है। वाटर डिस्पेंसर मिलने से स्कूल के सैकड़ों बच्चों को स्वच्छ और ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
स्कूल प्रशासन ने फेडरल बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम में बैंक अधिकारी, शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे। फेडरल बैंक की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देती है कि संस्थाएं शिक्षा और बच्चों के कल्याण के लिए संवेदनशील हैं।कार्यक्रम में डॉ. एपी सिंह,जसमीत सिंह, परमवीर सिंह, बबलू वासु, गुरुशरण सिंह, कुलवंत सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलतार सिंह, राजदीप होरा समेत कई लोग शामिल थे। बैंक कि तरफ से अभय कुमार यादव, महेश प्रजापति, गौरव मिश्रा मौजूद थे। इसकी जानकारी श्री गुरु सिंह सभा के मीडिया प्रभारी रोहित बजाज ने दी।

