एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चला सघन जांच अभियान, 1414 वाहनों की हुई जांच
धनबादः
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले में बुधवार को व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभियान पूरे जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्रों में देर शाम तक एक साथ संचालित किया गया।
अभियान के दौरान कुल 1414 वाहनों की जाँच की गई, जिनमें 993 दोपहिया तथा 421 चारपहिया वाहन शामिल थे। पुलिस टीमों ने सभी वाहनों की गहनता से तलाशी ली तथा प्रत्येक वाहन में सवार लोगों की पहचान की विधिवत सत्यापन प्रक्रिया अपनाई।
एसएसपी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध की संभावनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों की पहचान करना तथा नागरिकों के बीच सुरक्षा और भरोसे का माहौल उत्पन्न करना है। ऐसे अभियान आगे भी नियमित अंतराल पर जारी रहेंगे ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

