Ad image

स्टीलगेट में 13 दिसंबर से सजेगा ‘हरि कथा’ का दरबार

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

स्टीलगेट में 13 दिसंबर से सजेगा ‘हरि कथा’ का दरबार

धनबादः

 

- Advertisement -

स्टीलगेट स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर प्रांगण में आगामी 13 दिसंबर से सात दिवसीय भव्य ‘हर के आँगन में हरि कथा’ का शुभारंभ होने जा रहा है। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। उक्त जानकारी गुरुवार को आयोजन समिति के हित नयन कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।

आयोजन समिति ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा। श्रद्धालु प्रत्येक दिन कथा श्रवण कर सकेंगे। वही बताया कि 13 दिसंबर को झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा न्यू बैंक कॉलोनी से कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी।कार्यक्रम में वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च अपने मुखारविंद से श्रीकृष्ण लीलाओं एवं हरि कथा का रसपान कराएँगे। आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है।

कथा के समापन के अगले दिन 20 दिसंबर (शनिवार) को भव्य महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान न्यू बैंक कॉलोनी, स्टीलगेट निवासी मोहन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी किरण देवी हैं। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से सपरिवार कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

- Advertisement -

प्रेस वार्ता सरायढेला चेंबर अध्यक्ष श्रवण सिन्हा,कोषाध्यक्ष संजय सोनी, अरुण गुप्ता, मंटू, राजु गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा, योगेश गुप्ता, निताई कुंभकार, कुश भारती, मुकेश कुमार, मुकुल पांडेय, अमृत मंडल, अशोक विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *