WhatsApp Group Join Now
शिवराज पाटिल के निधन से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया : जेपी पटेल
हजारीबाग
जिला कांग्रेस कमिटी हजारीबाग के अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल व कांग्रेस के जिला मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने पूर्व गृहमंत्री सह पूर्व लोकसभा के अध्यक्ष शिवराज पाटिल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । नेता द्वय ने अपने शोक संदेश में कहा कि शिवराज पाटिल के निधन से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया है। उन्होंने कहा शिवराज पाटिल मृदुभाषी, मिलनसार और एक कुशल राजनीतिज्ञ थे । इनके निधन से कांग्रेस की बड़ी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति तत्काल संभव नही । नेता द्वय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा इस कठीन घड़ी इनके परिजनों को धैर्य व सहन शक्ति प्रदान करने कि भी प्रार्थना की है।

