डॉ.गौतम कुमार गुप्ता का शोधपरक पुस्तक भारत का भूगोल और पर्यावरण का किया गया विमोचन
इचाक
डॉ.गौतम कुमार गुप्ता का शोधपरक पुस्तक भारत का भूगोल और पर्यावरण का राजभवन रांची में राज्यपाल श्री संतोष गंगवार के हाथों विमोचन किया गया। जीएम महाविद्यालय इचाक के प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार ने अपने मित्र डॉ. गौतम कुमार गुप्ता को उनकी शोधपरक पुस्तक “भारत का भूगोल और पर्यावरण – एक ज्ञानवर्धक अध्ययन” के राजभवन रांची में हुए विमोचन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि यह पुस्तक भूगोल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि है, जो विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने इस उपलब्धि को शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने डॉ. गौतम कुमार गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी शोध एवं लेखन के माध्यम से समाज और शिक्षा को नई दिशा देते रहेंगे।

