ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान, एसएसपी के निर्देश पर 1421 वाहनों की जांच, कई जब्त
धनबादः
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिले में शुक्रवार की देर शाम ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान यातायात पुलिस के साथ-साथ सभी थाना एवं ओपी क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया, ताकि पूरे जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
अभियान के दौरान कुल 1421 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 963 दोपहिया एवं 458 चारपहिया वाहन शामिल थे। पुलिस टीमों ने मुख्य चौराहों, प्रमुख सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की।
ब्रेथ एनालाइज़र से जांच, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाईः
ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए पुलिस ने सभी संदिग्ध वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइज़र से परीक्षण किया। नशे में वाहन चलाते पाए गए चालकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त कर संबंधित थानों में भेजा गया। एसएसपी ने बताया कि नशे में ड्राइविंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, ऐसे में इस अभियान को नियमित अंतराल पर चलाया जाएगा।
वाहनों की तलाशी और यात्रियों की पहचान सत्यापनः
अभियान के दौरान केवल नशे में वाहन चलाने वालों पर ही कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि सभी वाहनों की गहन तलाशी भी ली गई। पुलिस ने वाहनों में सवार लोगों की पहचान सत्यापित कर संदिग्ध तत्वों पर विशेष निगरानी रखी। इससे अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलने की उम्मीद है।
सड़क हादसे रोकने और सुरक्षा का भाव बढ़ाने का लक्ष्यः
एसएसपी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रोक लगाना था, बल्कि सड़क हादसों को कम करना, अपराध की संभावनाओं पर अंकुश लगाना और नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना भी है। एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों को इसी तरह नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

