Ad image

राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या द्वारा बड़ा खुर्सी पंचायत भवन में चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या द्वारा बड़ा खुर्सी पंचायत भवन में चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

झारखंड न्यूज़ 24 घाटशिला रवि प्रकाश सिंह

शनिवार को राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर ने ग्रामीण बच्चों के लिए चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि बड़ाखुर्सी पंचायत के मुखिया हरीपदो सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अंग वस्त्र देखकर उनका स्वागत किया।

- Advertisement -

कार्यक्रम का आयोजन चार वर्गों में किया गया। प्रथम वर्ग में कक्षा नर्सरी से 1, ‌द्वितीय वर्ग में कक्षा 2 से 5, तृतीय वर्ग में 6 से 8 एवं चतुर्थ वर्ग में कक्षा 9 और 10 के बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या ने ग्रामीण बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की “शिक्षा बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार है, अब एक भी ग्रामीण बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे।” इसलिए बिहार एसोसिएशन जमशेदपुर के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से 8 तक के बच्चों का एडमिशन फीस माफ कर दिया है। री- एडमिशन फीस भी नहीं लिया जाएगा साथ ही बुक कॉपी का पूरा सेट खरीदने पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्या से अपने क्षेत्र की बिजली सड़क एवं शिक्षा की समस्याएँ बताई जिसे सुनकर उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमारा विद्यालय शिक्षा की समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी, अब कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए गाँव-गाँव गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे बच्चों को घर से वि‌द्यालय तक आने जाने में कोई भी समस्या ना हो और वे सुरक्षित माहौल में पढ़ सकें ।”

चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में उन बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *