सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “इग्नाइट 2025” का समापन.
झारखंड न्यूज़ 24 घाटशिला रवि प्रकाश सिंह
सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “इग्नाइट 2025” का समापन समारोह अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं उत्सवपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह को और आकर्षक बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे परिसर को उल्लास, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। खिलाड़ियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। विजेता प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ अपनी जीत का उत्सव मनाया, जिससे खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदरणीय कुलसचिव डॉ० गुलाब सिंह आज़ाद ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, धैर्य और आत्मसंयम जैसे जीवनोपयोगी गुणों का भी विकास करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आदरणीय कुलपति डॉ० ब्रज मोहन पत पिंगुआ ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में खेलों की आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ खेल गतिविधियों में सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। खेल विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं, तनाव को दूर करते हैं तथा आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को मजबूत करते हैं। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से नियमित रूप से खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह जी ने प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन में संघर्ष, अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में 22 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले रक्तदान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रक्तदान के सामाजिक एवं मानवीय महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, जो न केवल किसी के जीवन को बचाता है बल्कि समाज में सेवा, करुणा और जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम के समापन सत्र में स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री अनिल जॉन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि “इग्नाइट 2025” की सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव, सभी शिक्षकों, विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों, कर्मचारियों, मेडिकल टीम, सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कर्मियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक मेहनत, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस चार दिवसीय खेल महोत्सव को सफल बनाने में स्पोर्ट्स कमिटी के सदस्यों डॉ० शिवचन्द झा, डॉ० मनोरंजन वर, डॉ० देबब्रत रॉय, पत्तरी माली, प्रिंसी कुमारी, किशोर कुमार महाकुर, सोनल कुमारी, शेख आदिल नजीर, विनय प्रकाश चौधरी के कुशल मार्गदर्शन, समन्वय एवं कलश नेतृत्व के फलस्वरूप ही कार्यक्रम सफल हुआ । इनके समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप “इग्नाइट 2025” न केवल एक खेल आयोजन रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरणादायी महोत्सव सिद्ध हुआ।

