शिवरात्रि महोत्सव को ले बैठक में हुई महत्वपूर्ण चर्चा
4 फरवरी को लॉटरी के माध्यम से होगा कीर्तन शिल्पियों का चयन
झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव
जिला का प्रमुख धार्मिक सह पर्यटन स्थल देवलेश्वर धाम में शनिवार को मंदिर प्रबंधन कमेटी के सौजन्य से एक विशेष बैठक हुई। उक्त बैठक में आसन्न शिवरात्रि महोत्सव का शांतिपूर्ण संचालन तथा कीर्तन एवं लोकगीत-बाउल शिल्पियों का चयन करने संबंधी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बताया गया है कि 4 जनवरी को बाबाधाम में बैठक का आयोजन कर शिल्पियों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से दिन निर्धारण किया जाएगा। उसी के अनुसार चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शिल्पी अपनी अपनी तिथि को टीम के साथ शिरकत करेंगे। वैसे शिल्पियों को बैठक में भाग लेने के लिए सूचना देने संबंधी निर्णय लिया गया है। चर्चा के दौरान कहा गया है कि विभागीय निदेशानुसार पर्यटकीय विकास के मद्देनजर देवलेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ।
इसके लिए बीते दिनों जिला समाहरणालय में हुई बैठक में उपायुक्त रवि आनंद द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश की भी सदस्यों को जानकारी दी गई तथा उपस्थित सदस्यों ने इसके लिए उपायुक्त को साधुवाद दिया है। जानकारी हो कि इस बार अनिमा दासी संगाजोड़ी, मल्लिका कर्मकार नकड़ाकुंदा, वंदिता चंपक लता देवी बीरभूम, मणिमाला घोष दुबराजपुर, सुचित्रा कर्मकार बीरभूम, राधा रानी पान बीरभूम, अनुष्का साधु वर्धमान, राधा रानी मंडल बीरभूम, पूजा देवासी बीरभूम, सोमनाथ दास धनबाद, फटीक चंद्र घोष दुर्गापुर, नारायण दास बांकुड़ा, पार्थ चटर्जी मुर्शिदाबाद, संगीता भंडारी शामडीह, तिथि सूत्रधर वीरभूम, वैशाखी कर्मकार पश्चिम बर्दवान, शुभंकर दास लोकपुर, स्वाति दे पश्चिम बर्धमान, संतोष मंडल सिउड़ी, संदीप भट्टाचार्य बीरभूम, चंचला पाल सहारडाल जामताड़ा, संपा घोष आदि 21 कीर्तन शिल्पी का नाम सूचीबद्ध किया गया है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद के अलावा अजित कुमार पाल, समीर कुमार नंदी, मंटू मोहन पाल, जितेन्द्र नाथ मंडल, लक्ष्मण चंद्र ठाकुर, लक्ष्मण चंद्र माजी, जयसिंह सोरेन,रतन कुमार दास, राजकुमार रक्षित, विजयानंद झा, पल्लव कुमार पाल, साधन कुमार दे, मंजय कुमार विद, सुखसागर मंडल,जिया विद, दामोदर मंडल आदि कमेटी के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

