गांव में जन समस्याओं को सुन कर पूर्व पार्षद ने समाधान का दिए आश्वासन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पूर्व पार्षद ने कहा गांव में कई समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामीण। समाधान का पहल करने वाले लोगों की है कमी।
ज्ञात रहे आज पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल अपनी निजी कार्य से प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित तीलामुड़ा गांव के लखनडीह टोला में गए थे। पूर्व पार्षद को पाकर गांव के अनेकों महिलाओं ने अपनी समस्याएं सुनाई और देखते ही देखते समस्याओं का अंबार लग गया। किसी की मईया सम्मान योजना की पैसा नहीं आने की समस्या, तो किसी की वृद्धावस्था वाला पेंशन नहीं आने की समस्या, किसी की दिव्यांगता की समस्या तो किसी किसी की जर्जर घरों की समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखी। पूर्व पार्षद के द्वारा समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए यथा शीघ्र समाधान करवाने की आश्वासन दिया । इसी बीच गीता भकत द्वारा अनुरोध कर पूर्व पार्षद को अपना प्लास्टिक ढके हुए जर्जर घर को दिखलाया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद के साथ दीपक कुमार एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।

