WhatsApp Group Join Now
सर्प दंश से स्नैक स्नेचर की हुई मौत
धनबाद/तोपचांचीः गोमो के जीतपुर निवासी सह स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प दंश से मौत हो गई, स्नैक सेवर अमित लोगों के घरों से सांप पकड़कर जंगलों में छोड़ा करता था, उसे जानवरों से काफी लगाव था।
बताया जाता है कि अमित कोबरा सांप को रेस्क्यू कर अपने घर लाया था तथा उस सांप के साथ खेल रहा था तभी सांप ने अमित को डंस लिया, आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे सर्प दंश अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाने की सलाह दी गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है, वहीं मृतक के मां, पिता, पत्नी तथा बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

