मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा कल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज
झरिया (धनबाद): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा समाजहित में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत आज 15 दिसंबर (सोमवार) को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर आसर्फी हॉस्पिटल, धनबाद एवं श्री श्याम प्रभु ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री श्याम मंदिर, झरिया परिसर में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराना है।
शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे एवं उचित परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने क्षेत्रवासियों से इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।इस कार्यक्रम के संयोजक निखिल खंडेलवाल हैं।

