बेरमो को अशांत बनाने की साजिश बर्दाश्त नहीं
सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ बेरमो मे निकाला चेतावनी मार्च
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो जिला के बेरमो कोयलांचल के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की साजिश के खिलाफ आज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गांधी चौक कारगली गेट से निर्मल महतो चौक फ़ुसरो तक चेतावनी मार्च निकाला गया।चेतावनी मार्च में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।इसकी अध्यक्षता भाकपा नेता सुजीत घोष ने किया।संचालन छात्र नेता राज केवट ने किया। बेरमो की सद्भाव को खराब करने की साजिश नहीं चलेगी।
हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है,बेरमो में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जय झारखंड के नारों के साथ चेतावनी मार्च फुसरो के मुख्य मार्गो से होते हुए निर्मल महतो चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।भाकपा माले,भाकपा, जेएलकेएम, कांग्रेस,झामुमो के नेताओं ने कहा कि बेरमो की पहचान शांति और भाईचारा के लिए विख्यात है। इस माहौल को किसी भी स्थित मे ख़राब नहीं होने देगे। मौजूदा चुनौतियों से लड़ना ही हम सब की जिम्मेदारी है।
वक्ताओं ने कहा कि चेतावनी मार्च के जरिए सद्भाव,भाईचारे और कौमी एकता की शुरुआत है। युवाओं को दिग्भ्रमित और जहरीले सोच पैदा कर बेरमो कोयलांचल में कई घटनाएं हुई हैं। इसी दिशा में बढने की तैयारी किया जा रहा है जो सभ्य समाज के लिए घातक है।सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत करनी होगी। जिसपर कई मोर्चे में लड़ाई लड़नी होगी। इसी के तहत आज सांप्रदायिकता के खिलाफ चेतावनी मार्च के तहत लंबी लड़ाई की शुरूआत हुइ है। धन्यवाद ज्ञापन झारखंड मुक्ति मोर्चा के चलकरी के सचिव मोईन अंसारी ने किया।
चेतावनी सभा को विस्थापित नेता काशीनाथ केवट,भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट , जेएलकेएम नेता परवेज आलम, माले नेता विकाश कुमार सिंह, भाकपा नेता जवाहर यादव, कांग्रेस नेता अशोक मंडल,पूर्व मुख्य माले नेता पंचानन मण्डल, गंगाधर महतो,सामाजिक कार्यकर्ता तेज प्रताप गिरि, बालेश्वर यादव,कामेश्वर गिरि, रागिब अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।

