WhatsApp Group Join Now
तुर्कबाद निवासी समाजसेवी भीम चौधरी की 95 वर्ष की उम्र में निधन. शोक सभा का आयोजन
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद निवासी समाजसेवी भीम चौधरी की 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे जिनकी घर पर ही 13 दिसंबर को निधन हो गई। सोमवार को तुर्कबाद स्थित वारियर अंबेडकर पब्लिक स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक रतन लाल चौधरी ने अपने पिता भीम चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उप निदेशक जीवलाल चौधरी, प्रिंसिपल प्रकाश प्रसाद, उप प्रिंसिपल राजेश कुमार, रंजीत कुमार, निशु कुमार, खुशबू कुमारी, दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

