चाकड़ी स्कूल में 10 वीं एवं 12वीं के 242 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा में लिया भाग,
अध्ययन एक गेम के समान है एवं परीक्षा पर चर्चा मेरे लिए भी एक परीक्षा है- थाना प्रभारी कोवाली
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में सोमबार को आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक एवं परीक्षा पर चर्चा के दौरान 10 वीं एवं 12 वीं के 242 छात्र-छात्राओं को कोवाली थाना के थाना प्रभारी ने परीक्षा के दौरान तनाव और चिंता को दूर करने के मंत्र साझा किया।कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहां परीक्षा जीवन का अंत नहीं बल्कि एक पड़ाव है। परीक्षा सिर्फ ज्ञान की परीक्षा नहीं बल्कि दबाव में काम करने, समय प्रबंधन और चुनौती से निपटने की सीख देती है जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के पहलुओं को साझा करते हुए बताया कि विषय बार अध्ययन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी जिससे परीक्षा में डर की भावना दूर हो जाती है।दोस्तों से स्पर्धा नहीं कर खुद से स्पर्धा करने की सलाह देते हुए ग्रुप डिस्कस कर अध्ययन करने का सलाह दिया। उन्होंने कहा अध्ययन को एक गेम के समान मान कर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। वर्तमान मोबाइल में जैसे एकाग्रता के साथ गेम खेलते हैं इस तरह अध्ययन में भी एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत है।उन्होंने परीक्षा पर चर्चा में पहली बार भाग लेने के उपरांत कहा की परीक्षा में चर्चा मेरे लिए भी एक परीक्षा है क्योंकि आज जिस पर हम लोग चर्चा किये उसमें आप सभी विद्यार्थियों को कितना फायदा होता है यह परीक्षा का परिणाम ही बताएगा। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सभी छात्र-छात्राओं को साझा किया एवं 24 घंटा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरिंदम मंडल एवं अध्यक्षता समिति के अध्यक्षता सुदर्शन सरदान ने किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा, उज्जवल कुमार मंडल, अजीत गौढ़ आदि के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक गण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती जोबा सोरेन ने की।

