कपकपाती ठंड में गरीब असहाय को अब तक नहीं मिली कंबल ना ही हुई अलाव की व्यवस्था : ओम प्रकाश मेहता
इचाक
हजारीबाग जिला के सभी प्रखंडों सहित इचाक प्रखंड में भी लगातार शीत की लहर कपाती ठंड से असहाय बुजुर्गो मे ठिठुरन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी झारखंड सरकार द्वारा मुहैया होने वाली कंबल अभी तक पंचायतों मे उपलब्ध नहीं करा पाई है। सरकार द्वारा कंबल तो उपलब्ध कराई जाती है लेकिन अधिक ठंड खत्म होने के बाद फिर इस योजना से क्या फायदा अगर उपलब्ध करानी ही है तो शुरुआती ठंड में ही उपलब्ध करा दी जानी चाहिए.
इससे गरीबों को परेशानी नहीं होती। इतना ही नहीं क्षेत्र में काफी बढ़ते ठंड में सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र के सभी चौंक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है जो झारखंड सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है. उक्त बातें भाजपा नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता नें कही। आगे श्री मेहता नें क्षेत्र में लगातार बढ़ती हुई ठंड के कारण चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से अविलंब गरीबों के लिए कंबल के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव मुहैया कराने की मांग की. ताकि क्षेत्र के गरीब असहाय लोग राहत की सांस ले सके।

