विश्रामपुर में चल रहे डिज्नीलैंड मेला सह मीणा बाजार पांच जनवरी को होगा संपन्न,स्कूली बच्चों को 50 प्रतिशत छूट
झारखंड न्यूज 24
विश्रामपुर
विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में चल रहे डिज्नीलैंड मेला सह मीणा बाजार का समापन पांच जनवरी को होगा। इसकी जानकारी बुधवार को विश्वकर्मा इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर ज्वाला विश्वकर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि विश्रामपुर महोत्सव मेला का आयोजन किया गया है । मेला 25 नवंबर से शुरू हुआ था। जिसका समापन पांच जनवरी को किया जायेगा। मेले में ब्रेक डांस,टावर झुला,नौका झुला,ड्रैगन झुला,स्कार्पियो झुला,जम्पिंग,नागिन शो,मिकी माउस सहित कई तहत का झुला लगा है। इसके अलावा मीणा बाजार भी लगा है। मेला सुबह 11 बजे से शाम आठ बजे तक संचालित होता है। ज्वाला विश्वकर्मा ने बताया कि आज से स्कूली बच्चों के लिए 50 प्रतिशत की छूट कर दी गई है। विशेष जानकारी के लिए मेला कार्यालय में संपर्क करे। मौके पर मेला संचालक रौशन विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

