फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कूद बस्ती में जरूरतमंदों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण
हजारीबाग :
फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, हजारीबाग के द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित कुद बस्ती में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों की सेवा करना हम सभी का दायित्व है।
फेडरेशन आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों को निरंतर जारी रखेगा। सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री न केवल व्यापारिक हितों बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति भी प्रतिबद्ध है, साथ ही कहा कि कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते है । स्थानीय निवासियों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए फेडरेशन को धन्यवाद दिया और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। मौके पर
अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,सचिव राकेश ठाकुर एवं सहसचिव तारीख अहमद राजा सहित कई लोग मौजूद रहें।

