बरही में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री जमा खान का विधायक मनोज यादव ने किया भव्य स्वागत
बरही
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री जमा खान का बरही आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय होटल श्रीपरिवार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विधायक मनोज यादव ने मंत्री जमा खान को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री जमा खान ने आत्मीय स्वागत के लिए विधायक मनोज यादव एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार राज्य सरकार अल्पसंख्यक समाज सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सामाजिक विकास से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके।
वहीं विधायक मनोज यादव ने कहा कि मंत्री जमा खान का बरही आगमन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक एवं कल्याण विभाग की योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त किया जा रहा है और आगे भी जनहित में समन्वय के साथ विकास कार्यों को गति दी जाएगी। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, दिनेश सिंह राठौड़, नागेंद्र प्रसाद, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, चौपारण मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर रजक, गौरियाकरमा मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम, राजकुमार यादव, आकाश जायसवाल, मुन्ना यादव, सचिन यादव, प्रकाश पंडित, मो. इमरान, अशोक यादव, युगल यादव, अमित गौरव उर्फ पमपम, दीपक कुमार, भूपेंद्र यादव, रोहित यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

