अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव ने सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी से की मुलाकात
हजारीबाग
नई दिल्ली इंदिरा भवन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी से बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने मुलाकात किया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक ने झारखंड में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने संबंधी किया जा रहे कार्यों से अवगत कराया। अंबा प्रसाद ने आंध्र प्रदेश और बंगाल में मिले जिम्मेदारियां पर सोनिया गांधी को अवगत कराते हुए बताया कि आगामी चुनाव में पार्टी को बंगाल और आंध्र प्रदेश में काफी बड़ा जन आधार मिलेगा वह लगातार पार्टी के कार्यों का निर्वहन कर रही है तथा बंगाल और आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्यरत है। सोनिया गांधी ने अंबा प्रसाद को पार्टी के कार्यों को सराहना करते हुए कांग्रेस के विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने की बात कहीं।
अंबा प्रसाद ने मनरेगा का नाम बदलने पर जताई कड़ी आपत्ति- अंबा प्रसाद ने इस दौरान सोनिया गांधी के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के नाम बदले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान में सिर्फ नाम बदलने का कार्य कर रहे हैं नए विधेयक में कुछ नया नहीं है इनकी मनसा सिर्फ पूज्य बापूजी के नाम को खत्म करना है मनरेगा श्रमिकों और कर्मियों के लिए किसी प्रकार की राहत केंद्र सरकार के विधेयक में नहीं है। मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी ने योगेंद्र साव एवं अंबा प्रसाद को राज्य में जनहितकारी कार्य करते हुए पार्टी का जनाधार बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने युवा, महिला, दलित, आदिवासी और किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिये गये है।

