उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी का ताला तोड़कर 14 हजार नकदी समेत कागजातों की चोरी
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत जरुरी कागजातों की चोरी कर लिया है। चोरों ने मंगलवार की रात विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी में रखे नकद 14 हजार रुपए तथा अन्य कागजातों कि चोरी कर ली। इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुंदर यादव ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है। जिसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग को भी दी है।
जिसमें बताया है कि बुधवार की सुबह विद्यालय के ऑफिस को खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि उसका ताला टूटा हुआ है। साथ ही टीचर कॉमन रूम का ताला भी टूटा हुआ है। कमरे के अंदर प्रवेश कर देखा तो गोदरेज अलमारी तोड़कर उसमें रखे 14 हजार रुपए नकदी और कई महत्वपूर्ण कागजात गायब है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा का तार को नोच दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में भी इस प्रकार की घटना विद्यालय में हुई थी जिसका हमने लिखित शिकायत बरकट्ठा थाने में उस समय पर दिया था। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाई थी न हीं उस आवेदन का पावती मुझे मिला था।

