आलू के दाम गिरने से किसान बेहाल, कोल्ड स्टोरेज की मांग
इचाक
आलू की कीमतों में भारी गिरावट से इचाक के किसान गंभीर संकट में हैं। बाजार में आलू का भाव 5 से 10 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। मजबूरी में किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचने को विवश हैं। पंचायत समिति सदस्या सरस्वती देवी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इचाक का आलू देश-विदेश में अपनी पहचान बनाया है. इसके बावजूद किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से आलू पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करने, सरकारी खरीद शुरू करने और इचाक में जल्द कोल्ड स्टोरेज निर्माण की मांग की, ताकि किसान फसल सुरक्षित रखकर सही दाम पर बेच सकें।
किसान बंशी महतो ने कहा कि 5–10 रुपये किलो में आलू बेचकर बीज-खाद्य का खर्च भी नहीं निकलता है। परिवार का भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी?” वहीं किसान बासुदेव मेहता ने बताया कि “मेहनत और जोखिम किसान का काफी रहता है लेकिन मुनाफा बिचौलिये ले जाते हैं। MSP तय कर सीधे सरकारी खरीद हो तभी राहत मिलेगी।

