आईसेक्ट विश्वविद्यालय इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
रोमांचक फाइनल में एग्रीकल्चर टीम ने एक विकेट से जीता खिताब, आदित्य बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
हजारीबाग
आईसेक्ट विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। खेले गए निर्णायक मैच में एग्रीकल्चर विभाग की टीम ने आर्ट्स विभाग की टीम को एक विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए एग्रीकल्चर टीम के आदित्य को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्ट्स विभाग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। टीम की ओर से शुभम ने 10 रन और रमज़ान ने 11 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाज एग्रीकल्चर टीम के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके। एग्रीकल्चर टीम की ओर से कप्तान ऋतिक ने तीन विकेट चटकाए, वहीं रितेश दो और आदित्य ने एक विकेट हासिल किया।
71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्रीकल्चर टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज चंदन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बावजूद आदित्य और रितेश ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरते हुए टीम को संभाला। हालांकि बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से मुकाबला रोमांचक हो गया, लेकिन आदित्य ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 20 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 33 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अंतिम ओवर में एक विकेट शेष रहते एग्रीकल्चर टीम ने विजयी रन बनाकर मैदान में जश्न का माहौल बना दिया। पूरे टूर्नामेंट में स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी रोहित लाल व राहुल राजवार ने निभाई। अंपायरिंग में सौरभ सरकार, डॉ नितीश कुमार, डॉ डीएस नाग, डॉ सच्चिदानंद बेहरा, मुन्ना कुमार और संजय दांगी ने सराहनीय भूमिका निभाई। समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने अपने अनोखे कमेंट्री अंदाज से दर्शकों का मन मोह लिया, जिसमें पीआरओ मो शमीम अहमद और प्रभात किरण का भी सहयोग रहा। समापन समारोह में कुलपति प्रो पीके नायक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खेलों को अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व विकास का सशक्त माध्यम बताया।
कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी जिस अनुशासन और पेशेवर तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, वह प्रशंसनीय है। इससे छात्रों में खेलों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है। स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन राजेश रंजन ने कुलपति, कुलसचिव, समकुलपति के साथ साथ उप कुलसचिव विजय कुमार व ललित मालवीय, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार सहित सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया। इस सफल आयोजन में स्पोर्ट्स कमिटि के चेयरमैन राजेश रंजन के अलावा समन्वयक रविकांत कुमार, खेल शिक्षक आदित्य कुमार, डॉ रितेश, अमित कुमार, प्रमोद राम, संजय दांगी, राहुल राजवार, मुन्ना कुमार, डॉ डीएस नाग, रोहित लाल, डॉ राजकुमार, मुकेश कुमार, डॉ अजय वर्णवाल, हिमांशु चौधरी, पंकज प्रज्ञा, नेहा सिन्हा, कोमल पल्लवी भेंगरा सहित अनेक लोगों की अहम भूमिका रही।

