सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य एजेंसी के विरुद्ध अनियमितता को लेकर विधायक ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा ज्ञापन
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। जीटी रोड़ सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य एजेंसी पर अनियमितता का आरोप बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने लगाया है। इस बाबत विधायक अमित यादव ने दिल्ली स्थित कार्यालय में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया की हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण से लेकर गोरहर तक जीटी रोड़ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है.
जिसका निर्माण रिलायंस कंपनी के सहयोगी एजेंसी राजकेशरी के द्वारा कराया जा रहा है। विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अबतक हजारों लोगों की जान सड़क हादसे में असमय चली गई है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता पर भी सवाल उठाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ-साथ सांसद एवं विधायक को 4-5 जनवरी को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। ताकि समस्या का समाधान किया जा सकें।

