हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाण्डेय गिरोह के सात सक्रिय अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार
हजारीबाग
हजारीबाग पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाण्डेय गिरोह के कुल सात सक्रिय अपराधियों को हथियार और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। हज़ारीबाग पुलिस ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 00:10 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली कि बादम-चरही सड़क स्थित ग्राम इंद्रा के जंगल में संगठित अपराध से जुड़े कुछ अपराधी हथियारों और गोलियों के साथ एकत्र होकर किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति एकत्रित दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी के दौरान आलोक राज एवं लक्ष्मण पासवान के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। वहीं अन्य आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सभी पाण्डेय गिरोह के लिए कार्य करते हैं तथा गिरोह के सक्रिय सदस्य ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साव के निर्देश पर बड़कागांव, केरेडारी, पगार, गिद्दी और पतरातु क्षेत्र में रंगदारी मांगने और धमकी देने की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुके हैं। बरामद सामानों में एक देशी कट्टा – एक जिंदा गोली के साथ, एक देशी पिस्टल तीन जिंदा गोली के साथ, एंड्रॉइड मोबाइल फोन 07 है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक राज 20 वर्ष, पिता गुरुदयाल ठाकुर, सा० बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग वर्तमान पता जयनगर कॉलोनी, थाना भुरकुंडा, जिला रामगढ़, सूरज सिंह 24 वर्ष पिता स्व. महेन्द्र सिंह, सा० वासरी कॉलोनी थाना गिद्दी सी जिला हजारीबाग, लक्ष्मण पासवान उर्फ राधे 29 वर्ष पिता अरूण पासवान, ग्राम सुलमी थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, सौरभ कुमार उर्फ आकाश पाण्डे 25 वर्ष, पिता संजय पाण्डे, सा० डेमोटांड, थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग, राहुल कुमार उर्फ मोनु 27 वर्ष, पिता स्व. राजू राय मंडल सा० सुन्दरपुर, थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग, विजय कुमार 26 वर्ष पिता नारायण प्रजापति सा० पतरा खुर्द थाना केरेडारी जिला हजारीबाग, पप्पु पाण्डे उर्फ बब्लु पाण्डे उर्फ रितेश पाण्डे 30 वर्ष पिता स्व. सरोज पाण्डे, सा० रामनगर चौक थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग शामिल है। इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ श्री वैद्यनाथ प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रशांत कुमार सहित बड़कागांव, बरही, उरीमारी, पगार, कटकमसांडी, मुफ्फसिल, गिद्दी, चरही थाना एवं तकनीकी शाखा हजारीबाग के कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिले में संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

