गौ सेवा से जनसेवा तक, समर्पित स्वयंसेवकों का हुआ अभिनंदन
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा सेवा सप्ताह में स्थानीय स्वयंसेवकों का सम्मान
झरिया (धनबाद):
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के निर्देशानुसार आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा “शाखा स्तर पर स्थानीय स्वयंसेवकों का सम्मान” श्री श्याम प्रभु भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे व्यक्तित्वों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।
इस क्रम में गौ-सेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रहे गौ सेवक अनिल खेमका को उनके उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही समाजसेवा, संगठनात्मक सहयोग एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के राकेश हेलिवाल को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच, करकेंद शाखा के पूर्व अध्यक्ष आनंद खंडेलवाल तथा समाजसेवी धर्मजीत सिंह, जो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं, को उनके निरंतर सामाजिक योगदान एवं जनसेवा के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक निखिल खंडेलवाल के साथ मयंक केजरीवाल एवं सनी अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने सभी सम्मानित समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवा, समर्पण एवं सामाजिक दायित्व की भावना को आगे भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

