लायंस क्लब ऑफ़ मधुपुर की सराहनीय पहल, आनंदालय पब्लिक स्कूल में वॉटर चिलर का उद्घाटन
झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर
उमेश चन्द्र मिश्रा
लायंस क्लब ऑफ़ मधुपुर द्वारा समाजसेवा की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए आनंदालय पब्लिक स्कूल, जगदीशपुर में वॉटर चिलर मशीन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन लायंस क्लब ऑफ़ मधुपुर के अध्यक्ष प्रेम पाठक एवं विद्यालय की निदेशिका इन्दिरा दासगुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने मुख्य द्वार पर पुष्पवर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को उत्साह एवं उल्लास से भर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायंस क्लब ऑफ़ मधुपुर के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि क्लब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय में वॉटर चिलर मशीन की स्थापना से विद्यार्थियों को शुद्ध, सुरक्षित एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे उनके स्वास्थ्य एवं अध्ययन वातावरण में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
विद्यालय की निदेशिका इन्दिरा दासगुप्ता ने लायंस क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वॉटर चिलर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य हरविंद्र कुमार ने इसे बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से एक सराहनीय पहल बताया, जिससे विशेषकर गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
वॉटर चिलर की स्थापना से विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने बताया कि अब उन्हें स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ मधुपुर के उपाध्यक्ष सुमंत गुटगुटिया, सचिव विजय आनंद लछिरामका, कोषाध्यक्ष रामानुज मिश्रा, सह-सचिव राजेश तिवारी, सरफ़राज़ अहमद, बिनोद लछिरामका, अटल चौरासिया सहित विद्यालय के अभिभावक, शिक्षकगण एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

