Ad image

एसीबी की बड़ी कार्यवाही:छह हजार रूपए रिश्वत लेते शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क को एसीबी ने धर दबोचा

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

एसीबी की बड़ी कार्यवाही:छह हजार रूपए रिश्वत लेते शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क को एसीबी ने धर दबोचा

झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जामताड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के क्लर्क सौरभ सिन्हा को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वेतन भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार, नाला प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत संकुल साधन सेवी रास बिहारी से वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए क्लर्क ने रिश्वत की मांग की थी। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एसीबी की टीम जामताड़ा डीएससी कार्यालय स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय पहुंची। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने पहले कार्यालय की जांच और फोटोग्राफी की। इसके बाद आरोपी को एक बाल्टी में रखे पानी में हाथ डालने को कहा गया।

जैसे ही उसने हाथ डाला, पानी का रंग बदल गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए दुमका ले गई।इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। कार्यालय के कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि आरोपी क्लर्क विभाग में प्रभावशाली माना जाता था और छोटे कर्मचारियों को अक्सर परेशान करता था। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर संवेदकों की भीड़ जुट गई। लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए और कार्रवाई की सराहना की। संवेदकों का कहना है कि जिले में रिश्वतखोरी बढ़ गई है और ऐसे मामलों में एसीबी की सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *