नाबालिग से मारपीट मामले में पुलिस की तत्परता सराहनीय : राजेंद्र प्रसाद
बरही
बरही में नाबालिग बच्चे के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर धनवार2 पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि नाबालिगों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार समाज के लिए गंभीर खतरा है। राजेंद्र प्रसाद ने बरही पुलिस की त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना किसी दबाव के 24 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जो काबिले-तारीफ है।
उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में पुलिस की तत्परता ही न्याय की पहली सीढ़ी होती है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और ऐसे अपराधों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

