WhatsApp Group Join Now
बरियठ पंचायत में मेहता विकास मंच ने किया कम्बल वितरण
इचाक
प्रखंड के बरियठ पंचायत में मेहता (कुशवाहा) विकास मंच ने एक सौ कम्बल का वितरण किया। मंच के संरक्षक लखन कुमार मेहता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कंपकपाती ठंड से गरीबों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के बीच मंच द्वारा कम्बल बांटकर कुछ राहत दिलाया जा सके। इसलिए मंच द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिला के इचाक, पदमा, सदर और कटकमसांडी प्रखंड में यह अभियान चलाया जा रहा है। वितरण के मौके पर संरक्षक श्री मेहता के अलावा दामोदर प्रसाद मेहता, निर्मल प्रसाद मेहता, अजय प्रसाद मेहता, धनुषधारी मेहता, युगल किशोर मेहता, प्रेम मेहता, सीताराम मेहता, संजय मेहता, जगदीश महतो, प्यास मेहता, सरजू महतो समेत कई लाभुक लोग मौजूद थे।

