भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरही में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन
बरही
रविवार को भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरही परिसर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, भारतीय संस्कृति, कुटुंब प्रबोधन एवं सामाजिक जागरूकता को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके पश्चात आचार्या मधु श्री, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष निशा श्रेष्ठ की धर्मपत्नी आरती जी तथा झारखंड प्रांत की कार्यवाहिका शारदा जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
अतिथियों का परिचय एवं सम्मान रश्मि दीदी द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की प्रस्तावना जूली दीदी ने प्रस्तुत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए महिलाओं का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। इसके बाद बहनों द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में निशा श्रेष्ठ ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टिकोण विषय पर सारगर्भित एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। वहीं आचार्या मधु श्री ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में महिलाओं को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा तथा पाश्चात्य संस्कृति के अनुकरण के बजाय भारतीय संस्कृति को अपनाना समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई एवं सावित्रीबाई फुले के रूप में प्रस्तुत बहनों की पहचान कराने वाली माताओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशिष्ट महिलाओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। अनुभव कथन सत्र में पायल जी एवं मधुबाला जी ने अपने विचार साझा किए, जिससे उपस्थित महिलाओं को प्रेरणा मिली। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण झारखंड प्रांत की कार्यवाहिका शारदा जी ने दिया। उन्होंने संयुक्त परिवार की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पारिवारिक एकता और संस्कारों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में विभाग संयोजिका, विभाग निरीक्षक, कुम्हार टोली के प्रधानाचार्य, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय, समिति सदस्या अंजलि जी, सरिता जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राखी जी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया, जबकि विनीता जी ने सभी को सामूहिक रूप से संकल्प दिलाया। मंच संचालन सह संयोजिका सुश्री सृष्टि दीदी ने कुशलतापूर्वक किया। संयोजिका जूली दीदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रूप से संपन्न हुआ।

