हजारीबाग में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन, लोगों से लाभ उठाने की अपील
हजारीबाग
उत्कल डेंटल एंड स्कीन केयर क्लीनिक, हजारीबाग की ओर से जनहित में कल सोमवार को एक निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को दांतों एवं मसूड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और दंत रोगों की समय रहते पहचान कर उनका उचित समाधान बताना है। डॉक्टर चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निःशुल्क दंत जांच शिविर विशेष रूप से चैंबर्स के मेंबर्स सहित आम नागरिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि लोग दंत स्वास्थ्य को लेकर सजग हो सकें। उन्होंने कहा कि दांतों की छोटी-छोटी समस्याओं को लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर बीमारियों का रूप ले लेती हैं।
समय पर जांच और सही परामर्श से इन समस्याओं से बचा जा सकता है। इस शिविर में अनुभवी दंत चिकित्सकों की टीम द्वारा दांतों एवं मसूड़ों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों की बीमारी एवं अन्य दंत समस्याओं की पहचान की जाएगी। जांच के उपरांत दंत रोगों से बचाव के लिए आवश्यक एवं उचित सलाह भी दी जाएगी तथा जरूरत पड़ने पर आगे के उपचार की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। डॉक्टर चंदन कुमार ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क दंत जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने दांतों की नियमित जांच कराएं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दांत न केवल सुंदर मुस्कान देते हैं, बल्कि एक स्वस्थ जीवन की भी पहचान होते हैं।

