जानमडीह पंचायत भवन में पेशा दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन
पोटका से सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखंड अंतर्गत जानमडीह पंचायत भवन में पेशा दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन । इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया काली पदों सरदार एवं पंचायत सचिव अख्तर हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान,वार्ड सदस्यों,जल सहिया आदि को पंचायत सचिव के द्वारा पेशा अधिनियम 1996 की प्रमुख धाराओं एवं उसके उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके साथ ही VB G RAM G से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें ग्राम स्वशासन, ग्राम सभा की भूमिका तथा पंचायत स्तर पर अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।उन्होंने उपस्थित सभी पद धारियों एवं जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्व का निर्वाहन करते हुए सक्रिय भागीदारी निभाने और पेशा कानून के तहत प्राप्त अधिकारों का सही उपयोग करने की अपील की। पंचायत में सुशासन स्थापित करने के लिए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्त्तव्य का पालन करना जरूरी है।किसी प्रकार के लालच एवं दवाब में आकर कोई भी नियम के विरुद्ध काम नहीं करना चाहिए।

